ये एक्टर है बच्चन परिवार का सबसे बड़ा दुश्मन! 30 सालों से जारी है नफरत का सिलसिला बच्चन परिवार इंडस्ट्री के सबसे नामी परिवारों में आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस परिवार का एक एक्टर से 36 का आंकड़ा है ये और कोई नहीं बल्कि सनी देओल है अब से 30 साल पहले 1999 में सनी देओल ने अमिताभ संग इंसानियत में काम किया है अमिताभ यूं तो सनी को अपने बेटे जैसा मानते थे लेकिन उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी देख वे इनसेक्योर भी होने लगे थे जिसके चलते सेट का माहौल ख़राब होने लगा और अमिताभ का रोल बढ़ाया गया फिल्म पोस्टर में भी अमिताभ को सनी से ज्यादा स्पेस दिया गया जिसके चलते सनी को गुस्सा आया और उन्होंने अमिताभ संग काम न करने की कसम खाई वहीं LOC कारगिल मूवी में सनी की जगह डायरेक्टर ने अभिषेक को कास्ट कर लिया जिसके चलते सनी ने अभिषेक से भी दूरी रखना शुरू कर दिया