जब सबने ठुकराया तब सलमान खान ने 1 रुपये लेकर निभाया रोल सलमान खान अपने फैन्स के बीच भाईजान के नाम से जाने जाते हैं सलमान खान ने साल 2004 में आई फिल्म फिर मिलेंगे के लिए महज 1 रुपए चार्ज किया था प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके फिर मिलेंगे से जुड़ा किस्सा बताया है प्रोड्यूसर ने कहा सलमान खान ने फिल्म के लिए 1 रुपए चार्ज किया था और वह क्लाइमैक्स में मर जाता है प्रोड्यूसर ने कहा बॉलीवुड में उस समय और आज भी सलमान खान सबसे बड़े यूथ आइकन हैं जब सलमान खान इंडिया रैंबो, टर्मिनेटर, इंडिया के सुपरमैन जैसे नामों से जाने जाते थे तब सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हां किया था इस फिल्म की कहानी में लीड एक्टर HIV पॉजिटिव हो जाता है और आखिरी में मर जाता है फिर मिलेंगे फिल्म करने के लिए कई एक्टर्स ने मना कर दिया था लेकिन सलमान खान ही थे, जिन्होंने इस रोल को करने के लिए हां किया