कितने बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी? प्रेग्नेंसी से पहले ही किया था खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kiaraaliaadvani

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है

Image Source: kiaraaliaadvani

फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को काफी पसंद करते हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है

Image Source: kiaraaliaadvani

जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है

Image Source: kiaraaliaadvani

कपल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है

Image Source: kiaraaliaadvani

वहीं कियारा ने 2019 में एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के सवाल पर कहा था कि

Image Source: kiaraaliaadvani

मैं केवल इसलिए प्रेग्नेंसी चाहती हूं ताकि मैं जो चाहूं खा सकूं

Image Source: kiaraaliaadvani

आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी जुड़वाँ बच्चे चाहेंगी या लड़का और लड़की

Image Source: kiaraaliaadvani

तब उन्होंने कहा मैं बस दो हेल्दी बच्चे चाहती हूं जो भगवान मुझे गिफ्ट में देंगे

Image Source: kiaraaliaadvani

फिर उन्होंने कहा कि वो एक लड़का और एक लड़की चाहती हैं

Image Source: kiaraaliaadvani