करिश्मा कपूर के इस हीरों की 33 फिल्मों को नसीब नहीं हुआ थिएटर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suniel.shetty

इन फिल्मों में कई बड़े स्टार को कास्ट भी किया गया था

Image Source: suniel.shetty

ये फिल्में हैं एक और फौलाद , दो कदम आगे , जाहिल , हम है आग , आयुध , कौरव

Image Source: suniel.shetty

इसके आलाव इस लिस्ट में कमिश्नर , जुआ , राधेश्याम सीताराम,हम पंछी एक डाल के , एक हिंदुस्तानी को भी शामिल किया गया हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी को धड़कन फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया है

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी एक एक्टर होने के साथ - साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने अपने करियर में हेरा फेरी , धड़कन, मोहरा जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी ने रोमांटिक फिल्मों में भी खूब रंग जमाया हैं

Image Source: suniel.shetty

लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्शन हीरो से की थी

Image Source: suniel.shetty

इंड्रस्टी में लोग उन्हें अन्ना कहकर भी बुलाते हैं क्योंकि लोग उनके एक्शन के दीवाने हैं

Image Source: suniel.shetty