अक्षय कुमार से तुलना पर ये क्या कह गए सुनील शेट्टी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में साथ की हैं

Image Source: akshaykumar

दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया,खासकर एक्शन फिल्मों में

Image Source: imdb

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने और अक्षय के बीच तुलना को लेकर बात की

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कहा कि लोग हमेशा उनकी तुलना अक्षय से करते हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार की फिल्में बहुत चलती हैं और टिकट बिकती हैं

Image Source: akshaykumar

वहीं, उन्होंने खुद के बारे में कहा कि उनकी फिल्मों की टिकटें नहीं बिकतीं

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने यह बात और ईमानदारी से कही, किसी जलन या गुस्से से नहीं

Image Source: suniel.shetty

सुनील ने माना कि अक्षय कुमार ने अपने करियर में बहुत मेहनत की है और वह इसके हकदार हैं

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों की दोस्ती अभी भी मजबूत है

Image Source: imdb

सुनील शेट्टी ने अपने फैंस से कहा कि वह जो भी हैं, उसी में खुश हैं और अक्षय की सफलता पर उन्हें गर्व है

Image Source: suniel.shetty