क्यों हैं इरफान सबसे वर्सेटाइल, साबित करती हैं ये 10 फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

पान सिंह तोमर में इरफान ने एक रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले किया था

Image Source: IMDb

इस फिल्म में अपनी कमाल की अदाकारी के लिए इरफान ने नेशनल अवॉर्ड जीते थे

Image Source: IMDb

तलवार में सीबीआई इंस्पेक्टर के रूप में इरफान की एक्टिंग देखकर हर कोई दंग रह गया था

Image Source: IMDb

हैदर में इरफान स्क्रीन पर कुछ ही देर के लिए नजर आए

Image Source: IMDb

लेकिन अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया था

Image Source: IMDb

मकबूल में इरफान ने अपराधी के भीतर के इंसान को बड़ी खूबसूरती से पेश किया

Image Source: IMDb

इरफान की बेमिसाल अदाकारी ने शेक्सपियर के किरदार को एक नया और गहरा रूप दे दिया था

Image Source: IMDb

लंचबॉक्स में कम डायलॉग्स के बावजूद इरफान ने अपने रोल को बेहद सादगी और सच्चाई से निभाया

Image Source: IMDb

हिंदी मीडियम में इरफान ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया और एक जरूरी मैसेज दिया

Image Source: IMDb

मंबई मेरी जान में इरफान ने एक आम आदमी की नाराजगी और तकलीफ को सच्चाई से दिखाया

Image Source: IMDb

पीकू में इरफान ने अपनी नैचुरल एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था

Image Source: IMDb

मदारी में इरफान की दमदार और इमोशनल एक्टिंग दर्शकों को झकझोर कर देती है

Image Source: IMDb

कारवां में इरफान ने शौकत के रोल में सबका दिल जीत लिया और एक साधारण सफर को यादगार बना दिया

Image Source: IMDb