कैसी मां साबित होंगी अथिया शेट्टी, होने वाले नाना सुनील शेट्टी ने बता दिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suniel.shetty

एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने अन्ना से नाना बनने  पर खुशी जाहिर की है

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कहा अथिया एक बहुत ही खूबसूरत और अच्छी मां बनने जा रही हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी ने कहा अथिया बहुत ही फोकस और जागरूक हैं

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कहा अथिया को पता है उसे अपने जीवन में क्या चाहिए

Image Source: suniel.shetty

सुनील ने कहा अथिया ने पिछले साल 8 नवंबर को अपनी प्रेग्नेंसी गुड न्यूज़ फैंस को दी थी

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी हेरा फेरी 3 के लिए भी काफी एक्साइंटेंड नजर आ रहें हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील शेट्टी ने कहा फिल्म के साथ डायरेक्टर प्रियदर्शन की भी वापसी होने जा रही हैं

Image Source: suniel.shetty

उन्होंने कहा प्रियदर्शन सर ओरिजिनल और एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो फिल्म में कॉमेडी के जरिए जान डाल देते हैं

Image Source: suniel.shetty

सुनील ने कहा उनके पास हेरा फेरी के लिए एक बहुत शानदार कहानी है जिसमें खूब मस्ती और धमाल होगा

Image Source: suniel.shetty