अक्षय ने करीब 2 करोड़ में खरीदा था फ्लैट, 8 साल बाद बेचा तो हुए मालामाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @akshaykumar

अक्षय कुमार जहां बीते दिनों अपनी फिल्‍म स्‍काई फोर्स को लेकर चर्चा में थे

Image Source: @akshaykumar

अब एक्टर अपने लग्जरी अपार्टमेंट को बेचने को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @akshaykumar

जिससे उनको लगभग 183 प्रतिशत का फायदा हआ है

Image Source: @akshaykumar

स्‍क्‍वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने यह अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेचा है

Image Source: @akshaykumar

रजिस्‍ट्री पेपर्स के मुताबिक यह डील इसी महीने मार्च 2025 में हुई है

Image Source: @akshaykumar

जहां अक्षय का फ्लैट था उसका नाम स्काई सिटी है और ये 25 एकड़ में फैला हुआ है

Image Source: @akshaykumar

अक्षय कुमार के इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1073 स्‍क्‍वायर फीट है

Image Source: @akshaykumar

अक्षय ने करीब 8 साल पहले नवंबर 2017 में यह अपार्टमेंट 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था

Image Source: @akshaykumar

अब उन्‍होंने इसे 4.35 करोड़ रुपये में बेचा जिससे इस डील से उन्हें 183 प्रतिशत मुनाफा हुआ

Image Source: @akshaykumar