समर वेडिंग के लिए सिलवाएं ये ट्रेंडी ब्लाउज और लें इन हसीनाओं से आइडिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vogueindia

बॉलीवुड हो या टीवी एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग के साथ साथ फैशन का भी तड़का लगाती रहती हैं

Image Source: kalpana_shah

आज हम आपको बताएंगे गर्मियों में कैसे ब्लाउज डिजाइन कर आप भी इन एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत लग सकती हैं

Image Source: chipkumedia

जैसे कि आलिया भट्ट की तरह आप थ्रेड स्ट्रिप और वेव कट वाली डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती हैं

Image Source: Aliabhatt

वहीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की तरह आप पफ स्लीव ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं

Image Source: bollywoodbubbletelly

इस मामले में आप कियारा आडवाणी की तरह पतली पट्टी और डीप नेक ब्लाउज का आइडिया ले सकती हैं

Image Source: kiaraaliaadvani

वहीं आप जाह्नवी कपूर की तरह नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं

Image Source: Instantbollywood

इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी की शीयर फुल स्लीव्स ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है

Image Source: Shilpashetty

आप अनन्या पांडे की तरह हॉफ स्लीव्स डीप वी-नेक वाले ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं

Image Source: vogueindia

कैटरीना कैफ की तरह आप डीप वी नेक और आधे बाजू तक की आस्तीन सिलवा सकती हैं

Image Source: kalpana_shah

मृणाल ठाकुर की तरह चौड़ी पट्टी और स्क्वायर नेकलाइन के साथ ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं

Image Source: mrunalinirao