हैप्पी बर्थडे: वरुण धवन ने स्टाइल में काटा केक, देखें तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का बर्थडे 24 अप्रैल को मनाया जाता है

Image Source: varundvn

लेकिन एक्टर ने आज के दिन ही पैपराजी के साथ केक काटा है

Image Source: varundvn

वरुण ने पैपराजी के साथ केक काटा और वहां पर खड़े फैंस को केक खिलाया भी

Image Source: manav.manglani

इस मौके पर वरुण ने अलग अलग पोजेस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई

Image Source: manav.manglani

वरुण के लुक की बात करें तो इन्होंने पिंक कलर की स्वेटशर्ट के साथ कार्गो पहना हुआ है

Image Source: manav.manglani

अपने लुक को और भी खास स्टाइलिश बनाने के लिए वरुण ने व्हाइट चश्मा और नीचे बूट्स पहने हैं

Image Source: manav.manglani

वरुण इस लुक में काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं

Image Source: manav.manglani

एक्टर की इन फोटोज पर भर-भर कर कमेंट्स आ रहे हैं

Image Source: manav.manglani

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये आखिरी फिल्म बेबी जॉन में दिखाई दिए थे

Image Source: varundvn