इस डायरेक्टर ने रेखा को क्यों कहा था इंडस्ट्री पर धब्बा? बहू बनाने को लेकर कही ये बात!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rekhajifp

रेखा का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले

Image Source: @rekhajifp

रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ अफेयर काफी चर्चा में रहा

Image Source: @rekhajifp

रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की थी

Image Source: @rekhajifp

हालांकि, उनकी ये शादी सिर्फ 6 महीने चली क्योंकि उनके पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी

Image Source: @rekhajifp

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा को काफी नफरत देखने को मिली

Image Source: @rekhajifp

रेखा के पति के मौत के बाद डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने रेखा के लिए कड़वे बोल कहे थे

Image Source: @rekhajifp

उन्होंने कहा था कि रेखा ने इंडस्ट्री के चेहरे पर धब्बा लगा दिया है जिसे धोना आसान नहीं होगा

Image Source: @rekhajifp

सुभाष घई ने आगे कहा था, 'मुझे लगता है कि कोई सम्मानित परिवार किसी एक्ट्रेस को बहू बनाने से पहले दो सोचेगा

Image Source: @rekhajifp

कोई भी समझदार डायरेक्टर रेखा के साथ दोबारा काम नहीं करेगा, दर्शक उनको भारत की नारी और इंसाफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार करेंगे

Image Source: @rekhajifp