एक छोटी सी वजह और श्रीदेवी ने रिजेक्ट कर दी थी 1000 करोड़ी की फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @fanofsridevi

फीमेल सुपरस्टार का दौर शुरू करने में श्रीदेवी की अहम भूमिका रही थी

Image Source: @fanofsridevi

कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जो उस दौर में सिर्फ उन्हें ही ध्यान में रख कर बनाई गईं

Image Source: @fanofsridevi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी को स्टीफन स्पिलबर्ग ने अपनी फिल्म जुरासिक पार्क ऑफर की थी

Image Source: @fanofsridevi

लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया

Image Source: @fanofsridevi

श्रीदेवी उस वक्त बॉलीवुड में टॉप पर थीं और बहुत सोच समझ कर फिल्में चुना करती थीं

Image Source: @fanofsridevi

श्रीदेवी ने फिल्म के बारे में सुना तो उन्हें लगा कि फिल्म में उनका रोल उतना दमदार नहीं है

Image Source: @fanofsridevi

जितने दमदार रोल्स वो अब किया करती हैं, इसलिए श्रीदेवी ने फिल्म करने से इंकार कर दिया

Image Source: @fanofsridevi

हालांकि फिल्म बाद में बड़ी हिट साबित हुई थी और, काफी पार्ट्स में भी रिलीज हुई थी

Image Source: @fanofsridevi

जुरासिक पार्क का बजट हजार करोड़ रु. के आसपास का था, इसके बाद भी श्रीदेवी इस रोल को करने को तैयार नहीं थी

Image Source: @fanofsridevi