लेजर और इंजेक्शन? कैसे गोरी हो गईं बॉलीवुड की सारी सांवली हीरोइनें?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/kanganaranaut

महाकुंभ मेले से इस बार तरह-तरह की चीजें और लोग वायरल हो रहे हैं

Image Source: AI

वायरल लोगों में से एक मोनालिसा का भी नाम है

Image Source: @mona_lisa_0007

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मोनालिसा की तारिफ की है

Image Source: @kanganaranaut

साथ ही कंगना ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऊपर तंज कसा है

Image Source: @kanganaranaut

कंगना ने कहा कि मोनालिसा अपनी नैचुरल ब्युटी के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गईं है

Image Source: @mona_lisa_0007

कंगाना ने आगे कहा कि क्या हमारे पास अब ग्लैमर की दुनिया में गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिला है

Image Source: @kanganaranaut

लोग यंग एक्ट्रेसेस से उसी तरह प्यार करते हैं जैसे वो कभी काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका या रानी मुखर्जी से करते थे

Image Source: @kanganaranaut

कंगना ने कहा आज सभी एक्ट्रेसेस गोरी महिलाओं की तरह क्यों दिखती हैं यहां तक कि वो भी जो अपने शुरुआती दिनों में सांवली थीं

Image Source: @kanganaranaut

लोग नए लोगों से उस तरह क्यों नहीं जुड़ते जैसे वो मोनालिसा से जुड़ते रहे हैं बहुत ज्यादा लेजर और इंजेक्शन

Image Source: kanganaranaut