46 साल की एक्ट्रेस ने 3 महीने में 9 किलो घटाया वजन, विद्या बालन बनीं इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

दरअसल पिछले साल अक्टूबर में विद्या बालन ने अपने वेट लॉस की जर्नी के बारे में बताया था

Image Source: balanvidya

वहीं उनकी जर्नी से इंस्पायर होकर एक और एक्ट्रेस ने अपना वजन कम किया है

Image Source: balanvidya

यहां हम बात कर रहे हैं ज्योतिका की जो साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं

Image Source: jyotika

उन्होंने 3 महीने में 9 किलो वजन घटाया है और इसके बारे में बात की

Image Source: jyotika

इसके लिए उन्होंने सबसे पहले विद्या बालन को धन्यवाद किया

Image Source: jyotika

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, धन्यवाद, सिर्फ 3 महीने में 9 किलो वजन घटाने के लिए

Image Source: jyotika

इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी का क्रेडिट विद्या बालन को दिया है

Image Source: jyotika

ज्योतिका ने लिखा, सबसे पहले, एक्ट्रेस विद्या बालन को बहुत-बहुत धन्यवाद

Image Source: jyotika

आपको बता दें विद्या ने चेन्नई बेस्ड अमूरा हेल्थ की मदद से अपना वजन कम किया था

Image Source: balanvidya

वहीं ज्योतिका ने भी उनकी ही मदद से खुद का वजन कम किया

Image Source: jyotika