25 साल से नहीं खाया मीठा लेकिन एक दिन खा गया 64 चपातियां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- thejohnabraham

पठान में विलेन का रोल निभाने वाले जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं

Image Source: insta- thejohnabraham

एक्टर अपनी डायट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं

Image Source: IMDb

लेकिन एक बार जॉन ने एक गुजराती रेस्तरां में चपाती खाने का रिकॉर्ड बनाया था

Image Source: IMDb

ये किस्सा एक्टर ने 2022 में द कपिल शर्मा शो में शेयर किया था

Image Source: IMDb

एक्टर ने बताया कि वे एक ऐसे गुजराती रेस्तरां में गए जहां अनलिमिटेड खाना परोसा जाता था

Image Source: IMDb

वे अपने लगाए पैसे पूरी तरह वसूलना चाहते थे

Image Source: IMDb

चपाती भी छोटी थी इस तरह एक्टर ने 64 चपाती खा ली

Image Source: IMDb

जॉन ने आगे बताया कि उस समय वेटर उनके पास आया और चावल के लिए पूछा

Image Source: IMDb

जॉन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चावल भी खाए

Image Source: IMDb