एक्टर राम चरण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

तेलगु एक्टर राम चरण पूरे देश में अपनी फिल्मों की वजह से मशहूर हैं

राम चरण ने फिल्म चिरूथा से अपने करियर की शुरुआत की थी

एक्टर को अपनी पहली फिल्म चिरूथा के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था

बता दे राम चरण का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है

साथ ही एक्टर हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक भी हैं

इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है

एक्टर को महंगी घड़ियों का भी काफी शौक है

वहीं बात करे एक्टर की नेटवर्थ की तो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम चरण की नेटवर्थ 1300 करोड़ रुपए है