फातिमा सना शैख को असली पहचान फिल्म दंगल से मिली

एक्ट्रेस फिल्म में रेसलर गीता फोगाट का किरदार निभाकर रातों–रात फेमस हो गई

लेकिन इसके पहले भी अभिनेत्री ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है

महज 5 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने चाची 420 में काम किया था

इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कमल हासन और तबू की बेटी भारती का किरदार निभाया था

इसके बाद एक्ट्रेस ने 1999 में रिलीज हुई फिल्म बड़े दिलवाला में बेबी सना का किरदार निभाया

संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर स्टारर खूबसूरत में भी फातिमा सना शेख नजर आई

इस फिल्म में एक्ट्रेस अनाथ बच्ची के किरदार में नजर आई थीं

इसके अलावा एक्ट्रेस शाहरुख खान और जूही चावला स्टार वन टू का फोर का भी हिस्सा रह चुकी हैं

फिल्म में फातिमा ने इंस्पेक्टर अब्बास यानी जैकी श्रॉफ की छोटी बेटी का किरदार निभाया

दंगल के अलावा फातिमा ने सैम बहादुर, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स दिखाई है