ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की मारामारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instantbollywood

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है

Image Source: Instantbollywood

पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह करने पर अब बॉलीवुड में कई लोग फिल्म बनाना चाह रहे हैं

Image Source: adityadharfilms

सेना के इस ऑपरेशन सिंदूर पर कई लोग फिल्म बनाना चाह रहे हैं

Image Source: thejohnabraham

इस ऑपरेशन के बाद से बॉलीवुड में हलचल मच गई है

Image Source: adityadharfilms/ashokepandit1

दरअसल IFTPC के सुरेश अमीन ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे से ही प्रोड्यूसर्स के ऐप्लिकेशंस आने शुरू हो गए हैं

Image Source: SureshAmin

इस लिस्ट में कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स के नाम शामिल हैं

Image Source: mahaveerjainfilms

जैसे कि जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन बैनर, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी

Image Source: thejohnabraham

वहीं अशोक पंडित फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर जैसे नाम शामिल हैं

Image Source: ashokepandit1

जी स्टूडियो, रिलायंस, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर जैसे स्टूडियो भी इस रेस में शामिल हैं

Image Source: Zeestudio