मुस्लिम पति ने रखा करवा चौथ का व्रत, फिर भी हिंदू एक्टेस ने कर दी पिटाई! सोनाक्षी सिन्हा इस बार पहला करवा चौथ मना रही हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, पति ऐसा ढूंढों, जो आपको अकेले भूखे ना रहने दे जो भी उनका कारण हो, हैप्पी करवा चौथ वीडियो में वह बता रही हैं कि जहीर इकबाल ने भी उनके लिए व्रत रखा है सोनाक्षी ने जहीर से पूछा कि उन्होनें क्यों व्रत रखा है इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है एक्टर कहते हैं कि मैंने इसलिए व्रत रखा है क्योंकि तुम्हारे सामने खाऊंगा, तो तुम मुझे मार डालती इसके बाद सोनाक्षी उन्हें सच में मार पड़ती है