बॉलीवुड की इन फिल्मों में खास तरीके से दिखाया गया करवा चौथ फिल्मों के जरिए ही करवा चौथ का ट्रेंड देश के कोने-कोने तक फैला है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में करवा चौथ का व्रत दिखाया गया राज-सिमरन ने एक-दूसरे के लिए व्रत रखा और तब से ज्यादातर कपल ऐसा करते हैं सलमान खान और ऐश्वर्या राय की हम दिल दे चुके सनम में भी करवा चौथ दिखाया गया चांद छिपा बादल में गाना इसी पर बना है जो एक सदाबहार रोमांटिक गाना है फिल्म बागबान में भी करवा चौथ को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया कभी खुशी कभी गम का एक पूरा गाना करवा चौथ पर बनाया गया जिसका नाम बोले चूड़ियां बोले कंगना है और ये बॉलीवुड का सदाबहार गाना है फिल्म बीवी नंबर वन में भी करवा चौथ का जबरदस्त सीन दिखाया गया था फिल्म एनिमल में भी करवा चौथ का ये यादगार सीन दिखाया गया करवा चौथ का महत्व शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म इश्क-विश्क में भी बताया गया