सलीम खान ने किसको कहा- सलमान को थिएटर में लगवाओ, कुछ एक्टिंग सीख लेगा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- beingsalmankhan

एक्टर मुश्ताक खान कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं

Image Source: IMDb

हाल ही में उन्होंने फिल्मीमंत्रा मीडिया से बातचीत में सलमान से जुड़े कई किस्से शेयर किए

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

उन्होंने बताया कि सलीम खान चाहते थे कि सलमान थिएटर से जुड़ें

Image Source: IMDb

एक्टर ने कहा कि सलीम साहब कहते थे तुम थिएटर करते हो

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

कुछ काम सलमान के लिए भी ढूंढो वो थोड़ा खुलेगा एक्टिंग सीखेगा

Image Source: IMDb

एक्टर ने सलमान के साथ पहली बार काम करने का अनुभव भी शेयर किया

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

उन्होंने कहा एक लड़का एक लड़की के दौरान सलमान वक्त से पहले आकर मुझे ऑब्जर्व करते थे

Image Source: IMDb

वो बहुत गंभीर थे और उनमें कुछ नया सीखने की चाह रहती थी

Image Source: IMDb

एक्टर ने ये भी बताया कि जब प्यार किसी से होता है के सेट पर सलमान सबके लिए अंडा बनाते थे

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

वो बड़ी मोहब्बत से सबको खाने के लिए बुलाते थे

Image Source: IMDb

सलमान मुझे और जॉनी लीवर को सर कहकर बुलाते थे

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

बता दें कि मुश्ताक ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की

Image Source: insta- mushtaqkhanactor

उन्हें जोड़ी नंबर 1, गदर और वेलकम में बेहद पसंद किया गया

Image Source: IMDb