अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद फंक्शन में सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंची

23 जून को हुई शादी के बाद सोनाक्षी का ये पहला लुक है

जिसमें उन्होंने लाल रंग का अनारकली सूट कैरी किया है

इस अनारकली सेट में एम्ब्रॉयर्ड दुपट्टा और चूड़ीदार पजामी थी

इस डिजाइनर सेट में नई-नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा बहुत ही ज्यादा सुंदर दिख रही थीं

अनारकली कुर्ता के अपर पोर्शन पर गोल्डन कलर की बहुत ही बारीक कढ़ाई की गई थी

अनारकली सूट के साथ सोना ने बहुत ही खूबसूरत दुपट्टा कैरी किया था

सिंदूर माथे पर लगी लाल बिंदी और लंबी चोटी सोना अपने इस लुक में बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस दिख रही थीं

सोनाक्षी ने गोल्डन डोरी वाला लाल कलर का पोटली बैग कैरी किया था

इसके साथ ही पैरों में पहनी लाल जूती भी कपड़ों से मैच कर रही थी