अनंत-राधिका के शुभ विवाह में किम कार्दशियन का देसी अंदाज

अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान आएं

ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन भी आई

राधिका और अनंत की ब्लेसिंग सेरेमनी में किम और क्लोई कार्दशियन देसी अवतार में सजीं

किम ने रोज गोल्ड कलर हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था

जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया

इस लुक में सबसे बड़ा हाइलाइट किम की नथ थी

वह इस अवतार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं

किम कार्दशियन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर क्वीन कैप्शन के साथ अपनी और ऐश्वर्या राय की तस्वीरें शेयर की

दोनों की एक साथ की तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचा रही है