बॉलीवुड के दो धुरंधर भाई दिखे एक साथ, भाईचारा देख फैंस हुए खुश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manavmanglani

हाल ही में खान ब्रदर्स सोहेल खान और अरबाज खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया

Image Source: yatin_tambe

अरबाज खान ब्राउन पैंट्स और ऑफ-व्हाइट टी शर्ट में बेहद स्टाइलिश नजर आए

Image Source: manavmanglani

वहीं सोहेल खान ने ब्लू जीन्स और ग्रे शर्ट पहन रखी थी जो उन पर खूब जच रही थी

Image Source: manavmanglani

दोनों भाई एयरपोर्ट पर मस्ती भरे मूड में दिखाई दिए और एक-दूसरे के साथ हंसते-बोलते नजर आए

Image Source: manavmanglani

जैसे ही दोनों नजर आए, मीडिया की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई और कैमरों की फ्लैश चालू हो गई

Image Source: manavmanglani

दोनों का लुक फैंस को काफी डैशिंग और सिंपल लगा, सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल हो रही हैं

Image Source: sofiyan_prince

फैन्स को उनका आपसी बॉन्ड और मस्ती भरा अंदाज बेहद पसंद आया

Image Source: manavmanglani

एयरपोर्ट पर दोनों ने कैमरे की तरफ पोज भी दिया और पैपराजी के साथ अच्छा व्यवहार भी किया

Image Source: filmy_rai

ये दिखाता है कि खान ब्रदर्स सिर्फ स्क्रीन पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी जबरदस्त स्टाइल और भाईचारे का एग्जांपल हैं

Image Source: manavmanglani