बहन निखत खान संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manavmanglani

आमिर खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी बहन और बच्चों के साथ स्पॉट किया गया है

Image Source: kahanifilmi

एयरपोर्ट पर आमिर का लुक एकदम सिंपल लेकिन क्लासी दिख रहा था

Image Source: manavmanglani

एक्टर ने क्रीम कलर का कॉटन का कुर्ता पहना हुआ था जिस पर पत्तियों के डिजाइन बने हुए थे

Image Source: manavmanglani

कुर्ते के साथ उन्होंने ग्रे लकर की पैंट को पेयर किया था साथ में ब्लैक कलर के बूट्स पहने थे

Image Source: manavmanglani

वहीं निखत खान भी बच्चों और आमिर के साथ नजर आईं

Image Source: htcity

खान क्लैन को साथ देख सभी फैंस खुश हो गए हैं

Image Source: manavmanglani

बता दें कि निखत खान को शाहरुख खान की फिल्म पठान में बूढ़ी औरत के किरदार में देखा गया था

Image Source: manavmanglani

वहीं आमिर खान की 20 जून 2025 को फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई थी

Image Source: aamirkhanproductions

इसके अलावा इनकी अगली फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी

Image Source: imdb