फैन को ही नहीं इन फीमेल सिंगर्स को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-uditnarayanmusic

उदित की 'किस' कंट्रोवर्सी खत्म भी नहीं हुई है कि उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Image Source: insta-bharathphotographic

इस वायरल वीडियो में उदित दो बड़ी महिला सिंगर्स को सरेआम किस करते दिख रहे हैं

Image Source: insta-therealalkayagnik/shreyaghoshal/uditnarayanmusic

उदित के इस कारनामे से फीमेल सिंगर्स भी हैरान रह जाती हैं

Image Source: insta-uditnarayanmusic

इस वीडियो में उदित श्रेया घोषाल को अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-shreyaghoshal

इसी दौरान उदित एकदम से उनके गालों पर किस कर लेते है जिससे वे हैरान रह जाती हैं

Image Source: insta-shreyaghoshal377

वीडियो में श्रेया का रिएक्शन बता रहा है कि उन्होंने ये एक्सपेक्ट भी नहीं किया था

Image Source: insta-shreyaghoshal

ऐसा ही उदित मशहूर सिंगर अल्का याग्निक के साथ भी कर चुके हैं जिससे वे शॉक्ड रह जाती हैं

Image Source: insta-uditnarayan__musician

इस वीडियो के बाद फैंस ने उदित नारायण को आड़े हाथों ले लिया है और जमकर ट्रोल कर रहे हैं

Image Source: insta-uditnarayanmusic

हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उदित ने कुछ फीमेल फैंस को लिप किस कर लिया जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है

Image Source: insta-uditnarayanmusic