कितने पढे-लिखे हैं इब्राहिम अली खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iakpataudi

बॉलीवुड अभिनेता सेफ अली खान के साहेबजादे हैं इब्राहिम अली खान

Image Source: insta-actorsaifalikhan

आपको बता दें इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने वाले हैं

Image Source: insta-iakpataudi

लेकिन क्या आप जानते हैं नवाब खानदान के ये शहजादे कितने पढ़े हुए हैं

Image Source: insta-iakpataudi

सैफ के लाडले ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है

Image Source: insta-iakpataudi

इसके बाद इब्राहिम लंदन के एक बॉडिंग स्कूल में चले गए थे

Image Source: insta-iakpataudi

इब्राहिम ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्ममेंकिंग में डिग्री हासिल की

Image Source: insta-iakpataudi

आपको बता दें एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं

Image Source: insta-iakpataudi/khushikapoor

करण जौहर की फिल्म नादानियां से अपना बॉलीवुड करियर शुरु करेंगे इब्राहिम अली खान

Image Source: insta-karanjohar/karanjohar/iakpataudi

हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है

Image Source: insta-karanjohar