81 साल के अमिताभ बच्चन कई बीमारियों को मात दे चुके हैं

अमिताभ बच्चन लीवर सिरोसिस, मायस्थेनिया ग्रेविस जैसी दुर्लभ बीमारी के शिकार रहे हैं

बॅालीवुड दबंग सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक एक गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से पीड़ित थे

इस बीमारी में जबड़ा और गालों में असहनीय दर्द होता है

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हड्डियों की खतरनाक बीमारी बल्जिंग डिस्क का सामना कर चुकी हैं

21 साल की उम्र में ऋतिक रोशन स्कोलियोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थें

ये समस्या रीढ़ की हड्डी में होती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को लेटने, उठने और बैठने में काफी दिक्कत होती है

वरुण धवन वेस्टिबुलर हाइपर फंक्शन से जूझे है

यामी गौतम को केराटोसिस पिलारिस बीमारी है इसमें स्किन पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं

सामंथा रुथ प्रभु लगातार अपनी दुर्लभ बीमारी मायोसाइटिस के बारे में बातें करती रहती हैं