पाक पर भारत के ऑपरेशन सिन्दूर से जोश में बॉलीवुड, सेलेब्स बोले 'भारत माता की जय'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादीयों पर एक्शन लिया है

Image Source: Abp news

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, निमरत कौर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने इंडियन आर्मी की सराहना की है

Image Source: Abp news

रितेश देशमुख ने हमले पर लिखा जय हिंदी की सेना... भारत माता की जय..ऑपरेशन सिंदूर

Image Source: insta-riteishdeshmukh

इनके अलावा मधुर भंडारकर ने पोस्ट किया, हमारी प्रार्थनाएँ हमारी सेनाओं के साथ हैं

Image Source: insta-madhurbhandarkar

उन्होंने आगे लिखा एक राष्ट्र, हम एक साथ खड़े हैं जय हिंद वंदे मातरम

Image Source: insta-madhurbhandarkar

वहीं निमरत कौर ने लिखा हमारी सेनाओं के साथ एकजुट, एक देश, एक मिशन, जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर

Image Source: intsa-nimratkofficial

बता दें पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई की है जिसके बाद एक्टर्स ने रिएक्ट किया है

Image Source: Abp news

सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में कई आतंकी ढांचों को तबाह किया है

Image Source: ABP NEWS

बता दें भारत के ऑपरेशन सिंदूर में 17 आतंकियों की मौत हुई है जबकि 60 के घायल होने की खबर है

Image Source: Abp news