गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस? इस वैलेंटाइन डे पर इन एक्टर्स का स्टाइल अपनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ishaankhatter/babil.i.k/kartikaaryan

फरवरी का महीना शुरू होते ही प्यार में पड़े लोग अपने प्यार को अच्छा फील कराने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं

Image Source: pinterest

आज आपको ऐसे एक्टर्स का स्टाइल बताते हैं जिसे कॉपी करके अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर सकते हैं

Image Source: insta-kartikaaryan

अपने लुक को कूल और क्लासी दिखाने के लिए सनी कौशल की तरह प्रिंटेड शर्ट और स्टाइलिश सूट पहन सकते हैं

Image Source: insta-sunsunnykhez

बाबिल खान की तरह क्लासी शर्ट व्हाइट सेल्फ-पैटर्न जैकेट ट्राई कर सकते हैं

Image Source: insta-babil.i.k

रोमांटिक लुक देने के लिए ईशान खट्टर की तरह नेवी ब्लू सूट से रॉयल लुक भी अपना सकते हैं

Image Source: insta-ishaankhatter

ये आउटफिट आपकी डिनर डेट के लिए बेस्ट च्वाइस रहेगा

Image Source: insta-ishaankhatter

कंफर्ट और स्टाइलिश दिखाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह बेज शर्ट जैकेट ब्लू जीन्स और सेम स्नीकर पहन सकते हैं

Image Source: insta-sidmalhotra

अपनी लग्जरी डेट प्लान कर रहे हैं तो कार्तिक आर्यन का स्लिम फिट शूट जैसा लुक ट्राई कर सकते हैं

Image Source: insta-kartikaaryan

ये आउटफिट आपको एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देगा

Image Source: insta-kartikaaryan