एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये भाई-बहन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samikshapednekar/punetimesonline

हम अक्सर सुनते है कि हमसे मिलते जुलते 7 लोग होते है

Image Source: anilkapoor

आज हम बॉलीवुड एक्टर्स के भाई-बहन के बारे में बात करेंगे

Image Source: theshilpashetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी की शक्ल एक दूसरे से काफी ज्यादा मिलती है

Image Source: Bollywoodchinema1

नवाब खानदान की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम खान दोनों के चेहरे एक दूसरे से काफी हद तक मिलते हैं

Image Source: iakpataudiii

इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना दोनों भाइयों का नाम भी शामिल है

Image Source: glamsham

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से उनकी बहन इसाबेल का चेहरा बिल्कुल मिलता है

Image Source: filmyselfies.official

भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा को अगर एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो दोनों में काफी सिमिलेरिटी है

Image Source: samikshapednekar

कृति सेनन और उनकी बहन नुपूर सेनन का फेस भी एक दूसरे से काफी मिलता है

Image Source: punetimesonline

वहीं एक्टर अनिल कपूर और उनके भाई संजय कपूर की शक्ल एक दूसरे से हूबहू मिलती है

Image Source: anilkapoor