इंडिया-पाकिस्तान पर बेस्ड होने वाली थी सैफ की ये फिल्म, फिर क्या हुआ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: s1danand

बॉलीवुड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बैंग बैंग, पठान और वॉर जैसी अपनी जबरदस्त एक्शन फिल्मों से अपना नाम बनाया है

Image Source: Instantbollywood

हालांकि, सिद्धार्थ पहले मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए फेमस थे

Image Source: s1danand

सिद्धार्थ की शानदार रोमांटिक फिल्मों में हम तुम, सलाम नमस्ते, या अंजाना अनजानी सहित कई फिल्में शामिल है

Image Source: s1danand

वहीं डायरेक्टर ने अपने शुरुआती दिनों और अपनी पहली फिल्म सलाम नमस्ते के बारे में बात की थी

Image Source: s1danand

उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें प्रीति जिंटा और सैफ अली लीड रोल में थे

Image Source: IMDb

दरअसल सिद्धार्थ ने जूम के साथ बातचीत में खुलासा किया कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान का एंगल होना चाहिए था

Image Source: IMDb

सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि प्रीति जिंटा एक पाकिस्तानी लड़की और सैफ अली खान एक भारतीय लड़के होने वाले थे

Image Source: IMDb

वो दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, वहां मिलते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते है, जो फिल्म की थीम थी

Image Source: s1danand

वहीं उन्होंने आगे कहा, लेकिन ओरिजिनल कहानी पूरे तरीके से अलग थी

Image Source: Instantbollywood