श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं

श्रद्धा ने अभी तक के करियर में जितनी फिल्मों में काम किया है, उन्हें तारीफ मिली है

इन फिल्मों में से एक हैदर भी थी, जिसमें वो शाहिद कपूर संग नजर आई थीं

हैदर के सॉन्ग खुल कभी तो में श्रद्धा और शाहिद के बीच इंटेंस सीन देखने को मिला था

उस सॉन्ग में किसिंग सीन और लव मेकिंग सीन को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया था

इस फिल्म में किसिंग सीन के दौरान श्रद्धा काफी डरी हुई थीं, हालांकि इससे पहले वो ऐसे सीन दे चुकी थीं

लेकिन विशाल भारद्वाज ने उन्हें कंफर्टेबल फील करवाया, उसके बाद श्रद्धा ने किसिंग सीन और लव मेकिंग सीन दोनों दिए

फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी

इतना ही नहीं शाहिद के संग श्रद्धा की केमिस्ट्री काफी सराही गई थी

बता दें श्रद्धा को आखिरी बार तू झूठी मैं मक्कार में देखा गया था