टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने हैवी वेट के कारण रिजेक्शन झेला है

वजन ज्यादा कहकर शिल्पा शिरोडकर के हाथ से चला गया था छैया छैया गाना

टीवी शो चीकू की मम्मी दूर की फेम एक्ट्रेस सिमरन तोमर को वजन की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा था

इस लिस्ट में राशि खन्ना का नाम भी शामिल हैं

नंदनी शर्मा को ऑडिशन से पहले उनके वेट को देखकर रिजेक्ट कर दिया जाता था

ज्यादा वजन के कारण हुमा कुरेशी को कई बार करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना

कुछ किलो अधिक वेट के कारण राधिका आप्टे को विकी डोनर ने रिजेक्ट कर दिया था

मोनिका भदौरिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दौरान वजन कम करने का प्रेशर डाला गया था

इस लिस्ट में चारु असोपा का नाम भी शामिल हैं

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शफक नाज को हैवी वेट के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था