करीना कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

हाल ही में करीना से पूछा गया कि रमजान चल रहे हैं, तो क्या वो रोजा रखती हैं

या फिर आगे कभी रमजान में उनका रोजा रखने का प्लान है

करीना ने इसके जवाब में कहा कि नहीं, मैं 24*7 खाना खाती हूं

करीना का कहना है कि वो सातों दिन और 24 घंटे खाती हैं

साल 2012 में सैफ अली खान से करीना कपूर ने शादी की थी

करीना ने शादी के पांच साल बाद बेटे तैमूर को जन्म दिया

करीना इसके बाद दूसरे बेटे जेह की मां बनीं

करीना इन दिनों क्रू मूवी को लेकर चर्चा में हैं

इसके अलावा करीना को जल्द ही सिंघम अगेन में देखा जाएगा