सुपरस्टार ने इस एक्ट्रेस को यूज कर छोड़ दिया था, छलका था दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @theshilpashetty

नब्‍बे के दशक में अक्षय कुमार और श‍िल्‍पा शेट्टी की लव स्‍टोरी किसी से छुपी नहीं

Image Source: @theshilpashetty

हर मैगजीन से लेकर चाय की दुकानों तक इनके इश्‍क के चर्चे थे

Image Source: @theshilpashetty

साल 1994 में आई फिल्‍म 'मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं

Image Source: @theshilpashetty

श‍िल्‍पा शेट्टी ने तो इंटरव्‍यूज में ऑन रिकॉर्ड अक्षय कुमार पर संगीन आरोप लगाए

Image Source: @theshilpashetty

श‍िल्‍पा ने एक इंटरव्‍यू में साफ तौर पर कहा था कि जब अक्षय उनके साथ रिलेशन में थे

Image Source: @theshilpashetty

तभी वह ट्विंकल खन्‍ना को भी डेट कर रहे थे

Image Source: @theshilpashetty

श‍िल्‍पा ने कहा कि अक्षय कुमार ने उन्‍हें धोखा दिया है, उन्‍होंने 'टू टा‍इमिंग' की है

Image Source: @theshilpashetty

यह पहली बार था, जब श‍िल्‍पा ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्‍तों को सार्वजनिक तौर पर स्‍वीकार किया था

Image Source: @theshilpashetty

श‍िल्‍पा शेट्टी ने इस इंटरव्‍यू में कसम खाते हुए कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ भविष्‍य में कभी काम नहीं करना चाहेंगी

Image Source: @theshilpashetty

श‍िल्‍पा ने इंटरव्‍यू में कहा, 'अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया। जब कोई और मिल गई तो उन्‍होंने बड़ी आसानी से मुझे छोड़ दिया

Image Source: @theshilpashetty