16 की उम्र में की करियर की शुरुआत, प्लास्टिक सर्जरी के चलते बटोरी सुर्खियां शिल्पा शेट्टी महज 16 साल की उम्र में, 1991 में आए ‘लिम्का’ के एक एड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं शिल्पा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी कहते हैं कि एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार यह सर्जरी करवाई थी इस सर्जरी का फायदा यह हुआ कि एक्ट्रेस के डूबते करियर को रफ्तार मिली साल 2007 में शिल्पा रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ की कंटेस्टेंट थीं यहां उनपर नस्लीय टिप्पणी की गई थी, हालांकि, शिल्पा इस शो की विनर रहीं थीं शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को लंदन बेस्ड बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली थी राज और शिल्पा दो बच्चों विवान और समीषा के पेरेंट्स हैं