उदित नारायण से पहले 'किस कंट्रोवर्सी' में फंस चुके हैं ये स्टार्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-uditnarayanmusic/cristiano/theshilpashetty

उदित नारायण अपनी महिला फैन को लिप किस करने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं

Image Source: insta-uditnarayanmusic

आपको बता दें उदित से पहले कई ऐसे बड़े चेहरे जो किस कंट्रोवर्सी से सनसनी मचा चुके हैं

Image Source: insta-uditnarayanmusic/bipashabasu/rakhisawant2511

साल 2007 में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक पार्टी में एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लिप किस कर लिया था

Image Source: insta-cristiano/bipashabasu

इस दौरान बिपाशा बसु जॉन अब्राहम को डेट कर रही थीं

Image Source: insta-bipashabasu

चुलबुले अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत को उनके बर्थडे पर सिंगर मीका सिंह ने लिपलॉक किया था

Image Source: insta-mikasingh/rakhisawant2511

साल 2006 में राखी ने इस मामले में मीका सिंह पर एफआईआर तक कर दी थी

Image Source: insta-jalwaclubpattaya

शिल्पा शेट्टी को दिल्ली में एक इवेंट में रिचर्ड गेयर ने एकदम से पकड़कर किस कर लिया था

Image Source: insta-theshilpashetty/richardtgere

इस वजह से शिल्पा ट्रोलिंग का शिकार हो गईं और जबरजस्त कंट्रोवर्सी में फंस गई थीं

Image Source: insta-theshilpashetty

31 जनवरी को सिंगर उदित नारायण ने अपने कॉन्सर्ट में सेल्फी लेने आई कई फीमेल फैंस को किस कर लिया था

Image Source: insta-uditnarayanmusic

जिसकी वजह से उदित नारायण एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसते हुए दिख रहे हैं

Image Source: insta-uditnarayanmusic