13 साल का हुआ शिल्पा शेट्टी का बेटा, मां ने लुटाया प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: theshilpashetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपने बेटे वियान का 13वां जन्मदिन मना रही हैं

Image Source: theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 21 मई को अपने बेटे वियान का स्वागत किया था

Image Source: theshilpashetty

शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है

Image Source: theshilpashetty

वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है

Image Source: theshilpashetty

जिसमें वियान के बचपन से लेकर टीन बनने तक के सफर को दिखाया है

Image Source: theshilpashetty

उन्होंने कई फोटोज को एक साथ कोलाज बनाकर वीडियो पोस्ट किया था

Image Source: theshilpashetty

वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज एक बहुत बड़ी उपलब्धि है अब तुम टीनएज में आ गए हो,मेरे बेटे मेरे प्यारे

Image Source: theshilpashetty

ये साल डिस्कवरी और एक्सप्लोर करने का टाइम है कड़ी मेहनत करना और मौज-मस्ती करना

Image Source: theshilpashetty

शिल्पा ने आगे लिखा- मम्मी और पापा को तुम पर बहुत गर्व है, मेरी जान 13वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

Image Source: theshilpashetty