हेरा फेरी के बाबू राव ही नहीं, परेश रावल के ये किरदार भी हैं काफ़ी पॉपुलर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

परेश रावल इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: IMDb

परेश की बाबूराव के आइकॉनिक रोल के अलावा भी उनके कई किरदार है जो बेहद शानदार हैं

Image Source: IMDb

जानिए उनके इन फेमस किरदारों के बारे में जो काफी पॉपुलर रहे हैं

Image Source: IMDb

फिल्म वेलकम के सीरीज में परेश का डॉ. घुंघरू के रोल ने ऑडियन्स को खूब एंटरटेन किया

Image Source: IMDb

कॉमिक टाइमिंग और अपने सिंपल, डरपोक जैसे एक्टिंग से इस किरदार को फेमस कर दिया

Image Source: IMDb

शाहिद कपूर की फिल्म चुप चुप के में गुंड्या भाऊ का किरदार निभाकर इसे यादगार बना दिया

Image Source: IMDb

एक गुस्से और मजेदार कुक के रोल में परेश ने फिल्म गरम मसाला में कमाल कर दिया था

Image Source: IMDb

घरवालों को परेशान कर देने वाला अतिथि लंबोदर चाचा के किरदार में परेश ने अतिथि तुम कब जाओगे में खूब हंसाया

Image Source: IMDb

जुदाई में परेश के हसमुखलाल का रोल भी मजेदार दिया

Image Source: IMDb

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी में कांजी के रोल ने नास्तिकता और भगवान के बीच को चुनौती दी

Image Source: IMDb

इस पॉपुलर किरदार से परेश ने एंटरटेनमेंट और सोशल मैसेज के बीच एक परफेक्ट बैलेंस रखा

Image Source: IMDb

फिल्म अंदाज अपना अपना में अपने डबल रोल से परेश ने कॉमेडी का डबल डोज पेश किया था

Image Source: IMDb