पंजाब की कटरीना कैफ और बिग बॉस फेम शहनाज गिल आजकल अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं

इस बार शहनाज अपने देसी लुक को लेकर चर्चा में हैं

दरअसल वे हाल ही में हुए अनंत-राधिका के संगीत नाइट में शामिल हुई थीं

जहां शहनाज ने अपने स्टनिंग लुक से हर किसी का ध्यान खींचा

शहनाज ने अंबानीज के फंक्शन के लिए गोल्डेन कलर की स्टाइलिश साड़ी कैरी थी

इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग पतली पट्टी का डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज पेयर किया था

गले में एक्ट्रेस ने ग्रीन पेंडेंट वाला ज्वैलरी सेट पहना था वहीं हाथों में उन्होंने नग वाली मोटी चूड़ियां कैरी की

खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ शहनाज ने अपने लुक को पूरा किया

इस गोल्डन साड़ी वाले लुक की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसपर फैंस दिल हार बैठे हैं

शहनाज ने फंक्शन की भी कईं झलकियां अपने फैंस को दिखाई है