शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेमस कपल हैं

दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है

बी टाउन के इस पावर कपल ने साल 2015 में शादी की थी

आज शाहिद-मीरा की शादी के 9 साल पूरे हो गए हैं

ऐसे में फैंस, फ्रेंड्स हर कोई उन्हें विश कर रहा है

इसी बीच मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है

पोस्ट में उन्होंने खास पलों की अनसीन फोटोज की रील बनाकर शाहिद को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है

मीरा ने लिखा कि तुम वही हो जो मैं..हैप्पी 9, मेरे जीवन का प्यार शाहिद कपूर

मीरा के इस पोस्ट पर रकुल प्रीत सिंह, नीतू कपूर और फैंस ने भी रिएक्ट किया है

फैंस इस रील पर दोनों को खूब प्यार लुटा रहे हैं

बता दें कि मीरा-शाहिद ने अरेंज मैरिज की थी लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी बेहद गहरा है