शहनाज गिल अपनी प्रोफेशनल लााइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

शहनाज जब बिग बॉस में आई थीं तो काफी मोटी थीं

लेकिन अब वो काफी स्लिम ट्रिम हो चुकी हैं

ऐसे में शहनाज की फिटनेस जर्नी के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है

शहनाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने कोई अलग डाइट नहीं ली

मैं सुबह उठकर चाय पीती हूं, हल्दी वाले पानी में एप्पल साइडर विनेगर डालकर पीती हूं

नाश्ते में कभी मूंगफली, कभी डोसा या फिर कभी मेथी वाला पराठा खा लिया

शहनाज कहती हैं कि वो हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट खाती हैं

मेरा पार्शन कम हुआ है, खाती वही चीजें हूं जो पहले खाती थी

इसके अलावा शहनाज ने कहा कि वो पानी खूब पीती हैं