सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ची के बीच कितना प्यार है ये तो आप सभी जानते हैं

दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूजे संग काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं

इस बीच मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने सलमान के बारे में दिलचस्प किस्से का जिक्र किया

लहरे रेट्रो से बातचीत में मिथुन के बेटे ने कहा

सलमान भाई उन दिनों राधे की शूटिंग कर रहे थे, वहीं मैंने भी बैड बॉय की शूटिंग पूरी कर ली थी

तभी मैं भाई से मिलने महबूब स्टूडियो गया था

आगे नमाशी कहते हैं जैसे ही सलमान भाई को देखा तो मैंने उनके पैर छू लिए

मैं इसे कैमरे पर कह सकता हूं कि मुझे करीब-करीब धमकी दे दी थी

नमाशी ने हंसते हुए बताया भाई ने कहा- भाग यहां से फिर गले लगा लिया

सलमान भाई बोले-मैं भी तुम्हारे जितना बूढ़ा हूं, मेरे साथ ऐसा मत करो

अगर तुमने दोबारा ऐसा किया खासकर दिशा पाटनी यहां बैठी हों तो मैं तुम्हें सेट से बाहर फेंक दूंगा

आगे सलमान भाई ने कहा मुझसे मिलना है तो नियम नंबर एक, पैर नहीं छूना है

बैड बॉय से डेब्यू करने वाले नमाशी अब महेश भट्ट की फिल्म में काम कर रहे हैं