शेफाली शाह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

शेफाली शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रंगीला से की थी

शेफाली शाह ओटीटी से रातों रात ऑडियंस के बीच छा गई हैं

शेफाली ने दिल्ली क्राइम और अनकही जैसे वेब सीरीज में अपने अभिनय का दमदार प्रदर्शन किया है

शेफाली ने दो शादियां की हैं

अभिनेत्री की पहली शादी हर्ष छाया से हुई थी

यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया

तलाक के बाद फिल्म निर्देशक विपुल शाह से शादी की

फिल्मों में शेफाली को छोटे मोटे रोल ऑफर होते थे

हालांकि ओटीटी ने उनका मुकद्दर बदल दिया