बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी जल्द ही अपनी अगली फिल्म अल्फा की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं

एक्ट्रेस ने फिल्म का टीजर भी शेयर किया है

फिल्म अल्फा YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है

इस फिल्म में शरवरी आलिया भट्ट के साथ काम कर रही हैं

शरवरी ने शूटिंग से पहले अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन का डोज दिया

शरवरी जबरदस्त फिटनेस गोल्स सेट करती नजर आ रही हैं

शरवरी तस्वीरो में पुशअप्स और बॉक्सिंग करती दिख रही हैं

दूसरी तरफ शरवरी अपने फैंस को मंडे वर्कआउट मिस न करने की सलाह दे रही हैं

शरवरी जल्द ही निखिल आडवाणी की फिल्म वेदा में दिखाई देंगी

इससे पहले शरवरी Munjya और maharaaj में नजर आई थीं