अनंत-राधिका की शादी छोड़ परिणीति अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई

फिलहाल यह कपल लंदन में है जहां उन्होंने कार्लोस अल्काराज और

नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन 2024 मेंस सिंगल फाइनल मैच को एंजॉय किया

परिणीति ने मैच को एंजॉय करते फोटोज शेयर की हैं

परिणीति ने लॉन्ग वाइट कोट के साथ पर्स कैर्री किया हुआ है

तस्वीरो में एक्ट्रेस हसबैंड राघव चड्ढा के साथ हाथ में हाथ डालकर बैठी हैं

वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस स्ट्रॉबेरी और क्रीम का बाउल पकड़े हुए हैं परिणीति ने हसबैंड को टैग करते हुए लिखा (ट्रेडिशन)

विंबलडन 2024 मेंस सिंगल का फाइनल मैच कार्लोस अल्काराज ने जीता

बता दे परिणीति और राघव चड्ढा 24 सितंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे

कपल अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं