आर्यन खान आजकल लव लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं

खबर है कि आर्यन ब्राजील की एक मॉडल को डेट कर रहे हैं

रेडिट की एक पोस्ट के मुताबिक आर्यन लैरिसा बोन्सी को दिल दे बैठे हैं

लैरिसा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं

जिन्होंने करियर की शुरुआत सॉन्ग ' सुबह होने न दे' मैं बतौर डांसर से की थी

शाहरुख सोशल मीडिया पर लैरिसा और उनकी मां को फॉलो करते हैं

और तो और खबर है कि लैरिसा की मां के बर्थडे पर आर्यन ने गिफ्ट भिजवाया था

लैरिसा साउथ की भी मूवीज में नजर आ चुकी हैं

और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पछाड़ रही हैं

उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं