गोविंदा अपनी फैमिली के बेहद क्लोज हैं

लेकिन एक समय था जब उनके अफेयर के चर्चा हर जगह थे

वो और किसी और से नहीं बल्कि रानी मुखर्जी से थीं

गोविंदा और रानी मुखर्जी हद कर दी आपने के सेट पर मिले थे

शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और वे करीब आए

खबरें थी कि दोनों छुप- छुपकर भी मिलने लगे थे

और उसी टाइम एक पत्रकार ने दोनों को साथ होटल में देख लिया था

और फिर जो खबर फैली तो उनकी पत्नी तक भी पहुंची

और सुनीता नाराज होकर मायके चली गईं

गोविंदा को सुनीता को मनाने में काफी टाइम लगा लेकिन वो मान गईं