दुबई में आलीशान बंगलों के मालिक हैं ये इंडियन सितारे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने इंडिया महलनुमा घर बनाया है

Image Source: theshilpashetty

उनमें से कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनका दुबई में भी आलिशान बंगला है

Image Source: Insta/iamsrk

इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अनिल कपूर तक का नाम शामिल हैं

Image Source: Insta/anilskapoor

शिल्पा शेट्टी के पास दुबई में पाम जुमेराह में एक आलीशान विला है

Image Source: Insta/theshilpashetty

इससे पहले उनके् पास बुर्ज खलीफा में भी एक शानदार अपार्टमेंट था

Image Source: Insta/theshilpashetty

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में एक लक्जरी विला है

Image Source: Insta/aishwaryaraibachchan_arb

शाहरुख खान का दुबई में पाम जुमेराह आइलैंड पर एक घर है जिसकी कीमत 100 करोड़ है

Image Source: Insta/iamsrk

मुकेश अंबानी का भी पाम जुमेराह आइलैंड पर शानदार विला है

Image Source: Wikipedia

सलमान खान दुबई में बुर्ज खलीफा के पास बने एक शानदार अपार्टमेंट के मालिक हैं

Image Source: Insta/beingsalmankhan

अनिल कपूर के पास अमीरात हिल्स में एक शानदार विला है

Image Source: Insta/anilskapoor